गाजे-बाजे और अबीर गुलाल के साथ किया गया देवी प्रतिमाओं का विसर्जन।
रिपोर्ट- राजेन्द्र कुमार
गोण्डा। विजयदशमी के दूसरे दिन सोमवार को देवी के प्रतिमाओं का गाजे-बाजे रंग अबीर गुलाल के साथ विसर्जन किया गया। बताते चलें कि जनपद के थाना धानेपुर अंतर्गत सोमवार को जय मां दुर्गा सेवा समिति लखनीपुर सहित कई अन्य जगहों की देवी प्रतिमाओं को देहात कोतवाली गोंडा अंतर्गत संत छोटे बाबा के आश्रम सोनवरसा पोखरे में देवी प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया। इस दौरान थाना धानेपुर के थानाध्यक्ष गोरखनाथ सरोज अपने दल-बल के साथ विसर्जन स्थान पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया ।विसर्जन के दौरान जय मां दुर्गा सेवा समिति के अध्यक्ष त्रिजुगी गुप्ता, गोपाल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव सहित दर्जनों श्रंद्धालु उपस्थित रहे वही दुर्गा पूजा सेवा समिति से चंद्र प्रकाश मौर्य ,उत्तम प्रसाद पाण्डेय, राम बरन पाण्डेय सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।